कमर में खुली पिस्टल लगाकर बाइक पर एक सिपाही घूमते नजर आया। पीछे आ रहे बाइक सवारों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में सिपाही बगैर होलस्टर की नंगी पिस्टल लगाए बाइक पर बैठा दिख रहा है। हालांकि विश्व मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा सिपाही पाली थाने का बताया जा रहा है। वह कमर में लगी बेल्ट में खुली पिस्टल लगाए दिख रहा है। बताते हैं कि शस्त्र आवंटन नियमो के मुताबिक कांस्टेबल को पिस्टल आवंटित नही किया जाता है। उसके बाद भी सिपाही कमर में खुली पिस्टल लगाकर घूम रहा है। जो कस्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस्टेबल किसकी पिस्टल लगाए घूम रहा है इसकी जानकारी नहीं हो पाई।
बताते हैं कि कसबे में बाइक में पीछे बैठकर जाते वक्त लोगों ने सिपाही का पीछा करते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। दोपहर बाद मामला सुर्खियों में आया तो सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंची।
0 टिप्पणियाँ