दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी नगदी एवं अन्य सामान निकाल कर चोर हुए फरार



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे की मेन मार्केट में अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर नगदी समेत सारा सामान बटोर कर फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।        

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम रहपुरा जागीर की  फतेहगंज पश्चिमी जानकी देवी स्कूल और डाकखाने के ठीक सामने लोधी कम्युनिकेशन नाम से दुकान है।



बीती रात दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी 12 हजार रुपए की नगदी, डेक्सटॉप, सीपीयू, कंप्यूटर, प्रिंटर मोबाइल आदि सामान चुरा कर फरार हो गए, पीड़ित सुनील कुमार ने फतेहगंज पश्चिमी थाने को फोन कर चोरी होने की सूचना दी सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।      


                 

दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि वह करसौली पोस्ट अहरो तहसील बिलासपुर जिला रामपुर के रहने वाले हैं इस समय स्थाई समय में वह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में रहे हैं और बताया कि 8 महीने पहले उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी में डाकखाने के ठीक सामने लोधी कम्युनिकेशन नाम से दुकान खोली है रविवार रात को 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर के ताले गायब थे और दुकान में रखी नगदी एवं अन्य सामान गायब था पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार ने बताया चोर नगदी समेत लगभग 80 हजार रुपए का सामान चोर चोरी कर ले गए, पीड़ित सुनील ने फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंचकर तहरीर देकर घटना का खुलासा करने और आरोपियों को जेल भेजने की गुहार लगाई।    





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ