लखनऊ में पीएसी जवान की पत्नी ने रविवार को अपने घर पर पोस्टर चस्पा कर दिया कि पुलिस और अपराधियों के डर से मकान बिकाऊ है...। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल हुआ तो हड़कम्प मचा। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों से मिलकर पुलिस उसे व उनके परिवार को आये दिन झूठे मुकदमें में फंसा देती है। वहीं बिजनौर पुलिस इन आरोपों को झूठा बता रही। उनका कहना है कि महिला ही सबको परेशान किये हुये हैं।
बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकुर गांव में रहने वाले पीएसी जवान रामदास प्रजापति की तैनाती इस समय दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर में है। नटकुर में घर पर पत्नी पुष्पा अपने दो बेटों के साथ रहती है। रविवार को पुष्पा ने अपने घर के बाहर पुलिस और अपराधियों के डर से मकान बिकाऊ होने का पोस्टर लगा दिया। पुष्पा ने आरोप लगाया कि बजरंगी कई बार में परिचित महिलाओं से बेवजह गाली-गलौज और मारपीट करवाता है।
आरोप लगाया कि 30 मार्च को बजरंग सिंह और उसके साथियों ने उसके घर पत्थरबाजी की। इसमें उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी लेकिन मामूली कार्रवाई ही की गई थी। यह भी आरोप लगाया कि 29 जून को जब पीड़िता व उसका बेटा एसीपी न्यायालय कृष्णा नगर की कोर्ट में पेशी पर गये तो वहां मुख्य आरक्षी ने पुष्पा को धमकाया। इंस्पेक्टर बिजनौर राजकुमार का कहना है कि जवान का परिवार ही अक्सर मारपीट करता है। पुलिस पहुंचती है तो अपशब्द कहने लगते हैं। उसके खिलाफ कोर्ट से नोटिस भी जारी की जा चुकी है। पुलिस पर दबाव बनाने के लिये घर बिकाऊ का पोस्टर लगाया गया है।
उसका आरोप है कि गांव के दबंग बजरंग सिंह बजरंगी अपने साथियों के साथ मिलकर उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है। स्थानीय पुलिस कार्रवाई की बजाये उसकी मदद कर रही है।
0 टिप्पणियाँ