UP Weather Update: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, जानिए कब होगी बारिश



यूपी में भीषण गर्मी के साथ उमस बढ़ने से बेहाल लोगों को राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। सोमवार से मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटों में बादलों की आवाजाही रहेगी। बारिश शुरू हो सकती है। 

शनिवार को हवा में नमी 76 फीसदी तक पहुंचने से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन में कुछएक स्थानों पर बूंदाबांदी हुई फिर धूप निकल आई। लखनऊ शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा 36.2 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री ज्यादा 30.6 रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसूनी हवाओं की मुख्य धारा फिलहाल प्रदेश से बाहर होने की वजह से अभी अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है। 

देश के पश्चिमी हिस्से में बने दबाव के क्षेत्र का असर रविवार की रात या सोमवार सुबह से देखने को मिल सकता है। यदि पर्याप्त नमी मिली तो बारिश शुरू हो जाएगी। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिन भर बादलों की आवाजाही के बीच इक्का दुक्का स्थानों पर बूंदाबांदी होने के संकेत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu