Varanasi: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घाट पर लहराएगा तिरंगा



असी नदी के लिए अति शीघ्र सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने की गुहार

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा से गंगा सेवियों ने की अपील ' गंगा में न जाए गंदा मल-जल

रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

वाराणसी।  काशी के गंगा सेवियों ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा से असी नदी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को अतिशीघ्र बढ़ाने का आग्रह किया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के लिए वाराणसी आए एनएमसीजी के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा से कैंटोनमेंट स्थित होटल में भेंट कर काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा में गंदा मल-जल न जाने देने की गुहार लगाई। नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) एवं गंगा प्रहरी टीम ने पूर्व महानिदेशक महोदय को वाराणसी में स्वयं सेवा के रूप में किए जा रहे गंगा सेवा कार्यों की जानकारी दी। भारतीय वन्यजीव संस्थान की सुनीता रावत एवं गंगा प्रहरी संयोजक दर्शन निषाद ने पूर्व महानिदेशक महोदय को काशी विश्वनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉल्फिन संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। पूर्व महानिदेशक की मौजूदगी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घाट पर तिरंगा फहराने की योजना बनाई। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक गंगा (रीईमेजनिंग रिजूवनेटिंग रिकनेक्टिंग) गंगा सेवकों को भेंट करते हुए कहा कि असी नदी के लिए एसटीपी की क्षमता बढ़ाने का डीपीआर लगभग तैयार हो चुका है। अति शीघ्र असी नदी का गंदा मल जल गंगा में गिरने से रोक लिया जाएगा। कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा में गिरने वाले सभी नालों को बंद करने की योजना बनाई गई है। अधिकाधिक नालों को टैप भी कर लिया गया है। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा सेवक होने के नाते गंगा में कहीं भी सीवर न बहे हमारी प्राथमिकता में शामिल है। गंगा में गंदा मलजल न जाने के लिए हमने अपील की है। कहा कि गंगा निर्मलीकरण के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। आयोजन में महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, गंगा प्रहरी नागेंद्र निषाद,  दीनदयाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ