रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछली शहर(जौनपुर)....स्थानीय क्षेत्र के गोहका स्थित इंद्रेश तिवारी के आवास पर विजय कारगिल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संघ के सह विभाग प्रचारक ओमप्रकाश जी ने विजय कारगिल दिवस को हर भारतीय के लिए गर्व से सीना चौड़ा करने का दिन बताया।उन्होंने कहा कि युद्ध में 500 से अधिक सैनिक शहीद हुए थे।जिनके पराक्रम से कारगिल की ऊंची चोटी पर पाकिस्तान के कब्जे से भारतीय जमीन को मुक्त कराया।देश के सैनिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मा भारती के चरणों में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।
कार्यक्रम के उपरांत संकट मोचन हनुमान मंदिर पर ओमप्रकाश जी ने वृक्षारोपण कर देश के सैनिकों को समर्पित किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान दियावा सर्वेश शुक्ला,जेपी मिश्रा,पंकज मिश्रा,अंबुज शुक्ला,असीम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।अंत में आयोजक इंद्रेश तिवारी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ