जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक विद्या केंद्र के सहयोग से नवनियुक्त मथुरा जिला विभाग प्रचारक अरुण आरएसएस का स्वागत सम्मान किया गया जिसमें कार्यक्रम आयोजक ठाकुर राजकुमार सिंह व खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा नवनियुक्त विभाग प्रचारक जी का पगड़ी, पटुका, तसवीर भेट कर सम्मान किया साथ ही आखडे के युवा पहलवान को समझाते हुए कहा कि कुश्ती खेल भगवान श्री कृष्ण को बहुत प्रिय था बृज में इसका विकास होना चाहिए और बृज के प्रत्येक गांव में एक मल्ल विधा केंद्र बने जिससे युवाओं का शरीर मजबूत बन सके और वो गलत खान पान से दूर रहकर अपने आप को शरीरिक व मानसिक मजबूत कर सके इस अवसर पर अजय शर्मा नगर कार्यवाहक आरएसएस, राकेश राणा आरएसएस, राधा बल्लभ गोस्वामी, आरएसएस जय भगवान पहलवान अंकित पहलवान योगेश्वर पहलवान लक्ष्य पहलवान कान्हा पहलवान बंटी पहलवान विष्णु पहलवान रवि पहलवान उम्मेद खलीफा, सीएम पहलवान, भूपेंद्र कोच, भगवान सिंह कोच सहित आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ