बरेली से संवादाता डॉ. मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स के कड़े रुख के बाद प्रतिबंधित पॉलिथीन बिक्री के खिलाफ नगर निगम की टीम ने बुधवार को कई प्रतिष्ठानों, गोदामों पर छापेमारी की श्यामगंज मंडी में एक गोदाम पर 70 बोरा प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई, गोदाम संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, शहर में 12 से 15 थोक विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।
अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना की अगुवाई में प्रवर्तन दल, अतिक्रमण दस्ता ने शहर में सब्जी मंडी व बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक के लिए अभियान चलाया, बुधवार को सूचना पर टीम ने श्यामगंज मंडी स्थित एक गोदाम में छापेमारी की, गोदाम से 70 बोरा पॉलिथीन जब्त हुई, संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, टीम की कार्यवाई से कई थोक विक्रेताओं ने दुकानों शटर गिराकर दुकानें बंद कर दी।
बात लीक न हो इसलिए अचानक बना प्लान _ प्रतिबंधित पॉलिथीन हो या अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर निगम की टीम निकलने से पहले ही सूचना बाहर तक पहुंच जाती है बुधवार को ऐसा नहीं हुआ नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने अचानक अतिक्रमण प्रभारी को कार्यालय में बुलाया अभियान चलाने को कहा।
0 टिप्पणियाँ