रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल
वाराणसी। निरंतर शिक्षकों की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं।सनत कुमार सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने बताया कि, पहले से ही एक हजार से अधिक शिक्षकों की समस्याएं लंबित है।माह जुलाई में १ जुलाई को अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि को रोक देना बिल्कुल गलत है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि नया सत्र जुलाई के बजाय माह जून से ही आरंभ है और १ जुलाई को जो भी शिक्षक अवकाश पर हैं साथ ही उनका अवकाश भी स्वीकृत है,ऐसे में वेतन वृद्धि रोका जाना नियमों के सर्वथा विपरीत है। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सनत कुमार सिंह के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी से सम्पर्क किया गया। कार्यालय से ज्ञात हुआ कि पोर्टल की त्रुटि से एन पी एस कटौती हो गया है। संघ द्वारा शिक्षकों के वेतन वृद्धि अतिशीघ्र बहाल किए जाने की मांग की गई। सनत कुमार सिंह ने यह भी बताया कि माह जुलाई के वेतन से भारी संख्या में ऐसे शिक्षकों जो एनपीएस की कटौती नहीं कराना चाहते हैं और ऐसे भी शिक्षक जिनके प्रान भी आवंटित नहीं हैं तथा कुछ ऐसे शिक्षक जिनके वेतन से मा.उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जी.पी.एफ. की कटौती की जानी है,उनके वेतन से भी बगैर उनकी सहमति के एनपीएस की कटौती की गई है जो बिल्कुल गलत है।कटौती की गई राशि अतिशीघ्र शिक्षकों के खाते में वापस किया जाए तथा शिक्षकों के बकाया भुगतान सहित सभी समस्याओं का निदान जाना किया जाए,अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन की राह पकड़ने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।अनूप सिंह,सान्तेश्वर मिश्र,राजेश सिंह,मनोज कुमार, वेदप्रकाश सिंह, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ