बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय सतुईया खास की सहायक अध्यापिका सुश्री अंशु अग्रवाल ने 23 अगस्त को एमसीई आरटी उत्तर प्रदेश लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री संबंधित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, राज्य स्तरीय आवाज जीतकर बरेली जिले का नाम रोशन किया, इससे पूर्व अंशु अग्रवाल को मिशन शक्ति व शिक्षा के उत्रयन में प्रशंसनीय योगदान हेतु यूटा की तरफ से एवं विभिन्न शिक्षक गतिविधियों में उत्कर्ष योगदान हेतु बीएसए बरेली द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान मिल चुका है, अंशु अग्रवाल की इस सफलता पर डायट प्राचार्य, बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई देकर शुभकामनाएं दी।
सतुईया खास की सहायक (शिक्षिका) अध्यापिका अंशु अग्रवाल द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड जीतने पर सतुईया खास निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान ने भी अंशु अग्रवाल को बधाई देकर शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ