रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछली शहर(जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के भटेवरा ग्राम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिस के मुख्य अतिथि सचिन कुमार भारती (खंड विकास अधिकारी मछली शहर) द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिसमें बाली बाल कबड्डी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके आयोजक धीरज कुमार गुप्ता (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी) एवं पुरस्कार वितरण कर्ता भानु प्रताप सिंह (ग्राम प्रधान भटेवरा) और विशेष सहयोगी मछली शहर पीआरडी ब्लॉक कमांडर रामजी पाल आदि लोग उपस्थित रहें। जिसमें कबड्डी में प्रथम स्थान पर ग्राम सभा चितांव रही एवं द्वितीय स्थान पर रामपुर कला और वॉलीबॉल में प्रथम स्थान रामपुर कला को और द्वितीय स्थान भटेवरा को मिला और 100 मीटर की दौड़ में दिवाकर यादव 400 मीटर की दौड़ में सोनू पाल और 800 मीटर की दौड़ में दिवाकर यादव और पंद्रह सौ मीटर की दौड़ अंकित उपाध्याय को प्रथम स्थान मिला।
0 टिप्पणियाँ