बरेली: बड़े वाहन व छोटे वाहन को अन्दर जाने पर लगी रोक सिर्फ इमरजेंसी सेवा वाले है जा सकेगा शहर के अन्दर



जिला संवाददाता शानू की रिपोर्ट

बीसलपुर बाईपास सावन के तीसरे दिन कड़े रहे इंतजाम चप्पे चप्पे raf के जवान व पुलिस प्रशासन व ट्रैफिक के सिपाही भी रहे मुसतैद। आज बरेली में कावड़ यात्रा सफल बनाने के लिए काफी प्रशासन रहा अलर्ट, मौके पर थाना बिथरी चैनपुर प्रभारी अली हसन ने बताया की कावड़ियों को किसी प्रकार समस्या का सामना ना करना पड़े सबसे ज्यादा जाम की समस्या रहती थी पर अब नही दिखी जाम की समस्या सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह व ट्रैफिक पुलिस आरिफ खान व अन्य भारी पुलिस बाल मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ