यूपी के संभल जिले में एक महिला अफसर का सोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला अफसर खर्राटे लेती नजर आ रही हैं। नींद के आगे वह यह भी भूल गईं कि उनके बगल में जिले के सबसे बड़े अफसर भी बैठे हैं। ये महिला और कोई नहीं जिले की चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरन्नुम रजा हैं। कुर्सी पर बैठकर उनके नींद लेने का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला संभल सदर तहसील का है। जहां शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों में अफसर मौजूद थे। खुद डीएम साहब भी तहसील सभागार में मौजूद थे। डीएम मनीष बंसल संभल के संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। उनके बराबर में एसडीएम विनय मिश्रा और सीएमओ डा. तरन्नुम रजा भी बैठे थे।
एसडीएम भी शिकायतें सुनने में व्यस्त थे, लेकिन सीएमओ डा. तरन्नुम रजा को बैठे-बैठे नींद आ गई। नींद के आगोश में वह इस कदर चली गईं कि उनको यह भी होश नहीं रहा है कि वह आखिर बैठी कहां हैं। अन्य अफसर शिकायतें सुनने में व्यस्त थे और सीएमओ साहिबा खर्राटे लेने में। एक दो मिनट नहीं बल्कि काफी देर तक सीएमओ कुर्सी पर बैठकर सोतीं नजर आईं। इस दौरान कुछ लोगों ने नींद ले रहीं सीएमओ का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ