उद्योगपति को ब्लैकमेल करने की साजिश हुई नाकाम



बीबी जायसवाल ने झूठी बयान बाजी करने वालों को भेजा कानूनी नोटिस

रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

मुंबई सहित कई राज्यों में मेट्रो के पाईलिंग वर्क कार्य करने वाली जायसवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर बंस बहादुर जायसवाल को ब्लैकमेल करने हेतु मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह  मीडिया में दुष्प्रचार कर रहे हैं।ऐसा सनसनीखेज आरोप बीबी जायसवाल ने  एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से लगाया है।

इस संबंध में बंस बहादुर जायसवाल ने चारकोप पुलिस में शिकायत पत्र दिया है एवं सम्बंधित लोगों को  मानहानी की कानूनी नोटिस भेजा है। ऐसी बात बंस बाहदुर जायसवाल एवं उनके पुत्र राहुल जायसवाल ने अपने बयान में कही है।

मुंबई के बड़े कारोबारी बंस बहादुर जायसवाल ने आरोप लगाया है कि मानवाधिकार हेल्पलाइन के डॉ प्रमोद सिंह उनसे अबतक लगभग 20 लाख रुपये उधार ले चुके हैं, जिसे उन्होंने नही लौटाया है।वह 3 लाख रुपये और मांग रहे थे, नही देने पर इस बंस बहादुर जायसवाल के खिलाफ मीडिया में झूठी बेबुनियाद की बयानबाजी करके उन्हें बदनाम कर रहे हैं, ऐसा आरोप बी बी जायसवाल एवं उनके बेटे राहुल जायसवाल ने मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह पर लगाया है।

इस संबंध में जब पत्रकारों ने मानवाधिकार इमरजेंसी सोश्यल हेल्पलाइन के महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह से जब बीबी जायसवाल के उक्त आरोपों पर प्रतिक्रिया ली तो डॉ प्रमोद सिंह ने कहा जायसवाल से मैंने कभी कोई पैसा नही लिया है, बीबी जायसवाल ने हमारे पदाधिकारी के लेटर पैड का दुरुपयोग किया है।जब इस बात के लिये मैंने जायसवाल से जवाब मांगा तक वह मेरे ऊपर पैसा मांगने का आरोप लगा रहे है। हमे अभीतक कोई नोटिस नही मिली,जब मिलेगी तो उसका जवाब दूंगा। ऐसा डॉ प्रमोद सिंह का कहना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ