बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ सावन के तीसरे सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनजर बरेली जिला अधिकारी ने बरेली शहर और 5 किलोमीटर के दायरे में सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का आदेश दिया है हालांकि इस दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होती रहेंगी यह आदेश शहर के साथ ही दिल्ली लखनऊ बदायूं पीलीभीत और नैनीताल रोड पर 5 किलोमीटर की परिधि वाले स्कूलों में मान्य रहेगा, महानगर के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संचालित सभी स्कूल टेक्निकल कॉलेजों डिग्री कॉलेजों आईटीआई पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं के साथ ही बेसिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है हालांकि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ में पांच किमी के दायरे के आदेश का विरोध किया है मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि जिले के हर रूट पर भारी भीड़ रहेगी इसलिए पूरे जिले में छुट्टी होना चाहिए उधर निजी स्कूल ने पहले ही पहली अगस्त की बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी थी डीपीएस के प्रधानाचार्य और सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि 1 अगस्त को सीबीएसई कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट के फार्म भरने का आखिरी दिन है इस कारण स्कूल के ऑफिस खुले रहेंगे छात्र फार्म के संबंध में स्कूल आने को स्वतंत्र हैं।
फतेहगंज पश्चिमी _ जानकी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर सावन के तीसरे सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनजर जानकी देवी इंटर कॉलेज का अवकाश घोषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ