रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरईपार (जौनपुर) स्थानीय बरईपार बाजार के मुख्य चौराहे पर लोगो ने सड़क के लिए जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों से लोगों रोड बनवाने की की है । मछली शहर कोतवाली की बरईपार बाजार में खराब रोड को लेकर बाजार वासियों का गांव वालों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन जारी है आज छठवें दिन गांव वालों और बाजार वालों ने मिलकर चौराहे पर प्रदर्शन किया । रोड बनवाने की शासन प्रशासन से मांग की है। ज्ञात हो कि बरईपार सुजानगंज मार्ग अत्यंत खराब और रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसको बनवाने के लिए पिछले 6 दिनों से रोज बाजार वासी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेग रही है। विदित हो कि 1 हफ्ते पूर्व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी लोक निर्माण विभाग मंत्री से मिली थी और उसके बाद अजय शंकर दुबे अज्जू भैया भी मंत्री से मिले थे ।उसके तुरंत बाद विधायक पंकज पटेल भी जिलाधिकारी जौनपुर से मिल चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस है ।रोड में गड्ढे हैं जैसे 2 साल पूर्व थे ।लोगों ने मांग की है कि जल्द से सड़क बनवाई जाए नहीं तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र यादव दिनेश यादव प्रदीप यादव शशीकांत डब्लू जायसवाल पप्पू विजय शंकर आज शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ