सहकारी समितियों पर यूरिया खाद न होने से किसान हुए परेशान, गन्ना और धान में यूरिया खाद लगाने को दर-दर भटक रहे किसान


बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ सहकारी समितियों पर यूरिया खाद न होने से किसान यूरिया की तलाश में भटक रहे हैं , इफको सेवा केंद्र पर किसान घंटों लंबी कतारों में धक्के खा रहे हैं, मीरगंज ब्लॉक की सहकारी समितियों पर 6 दिनों से यूरिया नहीं है, किसानों को धान और गन्ने की फसल में यूरिया लगानी है पूरी तहसील के किसान यूरिया लेने को किसान सेवा केंद्र आ रहे हैं, केंद्र पर पुरुष और महिलाएं किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं कतारों में किसान घंटों खड़े होकर यूरिया को धक्के खाने को मजबूर हैं, हालांकि इफको कस्बा स्थित किसान सेवा केंद्र पर यूरिया उपलब्ध है, गांव रइयानगला के फैजान ने बताया नंदगांव और नथपुरा सहकारी समिति पर यूरिया लेने गए दोनों समितियों पर कई दिनों से यूरिया नहीं है दो बोरा यूरिया लेने को 3 घंटे से किसान सेवा केंद्र पर खड़े हैं, गांव नरेली निवासी बाबू राम भी किसान सेवा केंद्र पर लाइन में लगे मिले, उन्होंने बताया कि नरखेड़ा में 5 दिन पहले एक यूरिया आई थी एक ही दिन में बंट गई, 3 दिनों से यूरिया को भटक रहे हैं ,जाम निवासी योगेश सिंह ने बताया किसान सेवा केंद्र पर यूरिया है लेकिन मशीन धीमी चलने से लाइन में 2 घंटे से खड़े हैं नथपुरा सहकारी समिति सचिव उबैद खां ने बताया की हमने अपनी समिति पर शुक्रवार को किसानों को यूरिया वाटी थी, गुरुवार को समितियों पर यूरिया आने की उम्मीद है।           





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ