फतेहगंज पश्चिमी बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी करंट लगने से झुलसा, बिजली विभाग में मचा हड़कंप, कर्मचारी की हालत गंभीर


बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी संविदा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया उसे तुरंत ही पास के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में  शनिवार रात को जानकी देवी इंटर कॉलेज के पीछे लगे ट्रांसफॉर्म पर 400kv लाइन पर केबिल में फाल्ट हो जाने के कारण आग लग गई  जिससे कस्बे में अंधेरा छा गया लोग गर्मी से बेहाल हो गए, बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी गेदन लाल पुत्र परमेश्वरी लाल निवासी कुरतरा अपने साथियों सहित फाल्ट को ठीक करने गए थे वहां पर बारिश के कारण 11 हजार लाइन का करंट उतर आने से जोरदार करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए उन्हें तुरंत ही पड़ोस के ही राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 


जब यह खबर फतेहगंज पश्चिमी कस्बे वासियों और व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और लोधी नगर सभासद महेंद्र पाल शर्मा एवं बिजली विभाग के अधिकारी जेई सुशील कुमार, एसडीओ अखिलेश यादव को मिली तो हड़कंप मच गया और तुरंत ही फतेहगंज पश्चिमी अस्पताल में गेंदन लाल को देखने पहुंचे,और डॉक्टरों से बातचीत की, बिजली विभाग के अधिकारियों ने संविदा कर्मचारी गेंदन लाल के परिजनों से मुलाकात कर उचित इलाज कराने का आश्वासन दिया, रात में डाक्टरों ने गेंदन लाल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें तुरंत आईसीयू  में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया, आज सुबह रविवार को बिजली संविदा कर्मचारी गेंदन लाल की हालत में सुधार न होने पर बरेली डीडी पुरम गंगा शील अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।                            




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ