बरेली एसएसपी ऑफिस में महिला ने दरोगा को जूते-चप्पलों से पीटा, Video Viral



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ यूपी के बरेली जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला जूते-चप्पलों का हार बनाकर बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। वहां उसकी नजर एक दारोगा पर पड़ी तो वह उस पर टूट पड़ी। जब तक लोग कुछ समझ पाते महिला ने जूते-चप्पलों के हार से दारोगा पर हमला कर दिया, वहां मौजूद पुलिस कर्मी व लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी और दरोगा पर चप्पल बरसाती रही, घटना के समय वहां काफी हंगामा मच गया, महिला ने ऐसा क्यों किया इसी जांच चल रही है, एसएसपी ऑफिस में दिन दहाड़े घटी इस घटना को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर वायरल कर दिया। 



जानकारी के अनुसार ( प्रेमनगर ) अशरफ खां चौकी में तैनात दरोगा मोहित चौधरी पर चप्पल उठाने वाली महिला नगर पंचायत फरीदपुर थाना बहेड़ की रहने वाली महिला रुकसाना उम्र 45 बर्ष पुत्री भुरा जिसकी शादी नहीं हुई है, उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, उस वक्त बहेड़ी थाने में दरोगा मोहित चौधरी की तैनाती के दौरान महिला ने कुछ लोगों के विरुद्ध शारीरिक दुष्कर्म व अन्य समस्याओं को लेकर रेप का मुकदमा लिखवाया था। महिला का आरोप है कि दारोगा मोहित चौधरी ने रेप के मामले में एकतरफा पंचायत कराकर इस मामले को निपटा दिया, और कार्रवाई भी नहीं की। इसके बाद दारोगा ने षडयंत्र के तहत दो महीने पहले उसे जेल भिजवा दिया, इसीलिए महिला दरोगा से चिड़ी हुई थी।
          


सोमवार को महिला जूते और चप्पलों का हार बनाकर सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। यहां प्रेम नगर थाने में तैनात दारोगा मोहित चौधरी पर उसकी नजर पड़ी तो वह आग बबूला हो गई।

बरेली एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह की बाइट

महिला जूते-चप्पलों की बनी माला से दारोगा पर हमलावर हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते महिला ने कई बार जूते-चप्पलों से दारोगा को पीट दिया। इस दौरान महिला पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वह महिला के आक्रोश के आगे लाचार दिखी, हालांकि बाद में महिला को पकड़ा गया, उसके बाद महिला को महिला थाने भेज दिया गया, वहां महिला की काउंसलिंग कराई जा रही है, जानकारी के मुताबिक उस समय एसएसपी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, इस दौरान मौके पर मौजूद फरियादियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।                            




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu