बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मड़ौली में मां को बचाने के चक्कर में बेटे की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, युवक को बचाने में मां भाई और भाभी झुलस गए, परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के अनुसार गांव मड़ौली निवासी दयाराम के घर में बिजली का तार लिंटर के कुंडे से बंधा है इसी कुंडे में कपड़े सुखाने वाला तार बंधा है बिजली के तार में कट लगा होने के कारण कपड़े वाले तार में करंट फैल गया शनिवार सुबह करीब 7 बजे दयाराम की पत्नी तार पर कपड़े डाल रही थी इसी दौरान करंट लगने के कारण महिला तार से चिपक गई मां की चीख सुनकर 20 वर्षीय मोहन स्वरूप दौड़कर मौके पर पहुंचा युवक ने मां को तो बचा लिया। लेकिन वह खुद तार से चिपक गया उसे छुड़ाने आई भाभी निकिता भी चिपक गई। युवक के भाई सोनू ने तार खींचकर दोनों को छुड़ाया। करंट की चपेट में आने से सोनू के हाथ झुलस गए। मोहन स्वरूप और निकिता को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मोहन स्वरूप को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल निकिता को बरेली निजी अस्पताल में भर्ती है उसकी हालत भी गंभीर है।
पड़ोसी ने बताया की दयाराम की पत्नी कपड़ा फैलाने छत पर गई थी, लोहे का तार होने के कारण उसने करंट आने से वह चिपक गई, बचाने आए भाई और भाभी भी झुलस गए, मृतक मोहन स्वरूप की मौत से घर में कोहराम मचा है, मृतक के पिता दयाराम ने बताया मोहन स्वरूप ने इंटरमीडिएट किया था और वह कोई डिप्लोमा करने वाला था, एक होनहार बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा है, सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, जवान बेटे की मौत से गांव में देखने का तांता लगा रहा, लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।
0 टिप्पणियाँ