सरकार इमाम हुसैन के नाम पर दरगाह पहलवान साहब पर लगायी गयी शरबत की सबील



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ आज बरोज़ जुमेरात 5 मुहर्रम उल हराम को नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत व आई एम सी प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान व दरगाह पहलवान साहब कमेटी के अध्यक्ष जनाब डॉ नफीस खान की सरपरस्ती मे नॉवल्टी चौराहे स्थित हज़रत सय्यद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब के मज़ार शरीफ पर दरगाह पहलवान साहब के सज्जादा नशीन जनाब फरहान रज़ा खान व दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी नोमान रज़ा खान की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी हज़रत इमाम हुसैन रजी0 के नाम पर शरबत की सबील लगायी गयी जिसमे तमाम राहगीरों को शरबत तकसीम किया गया। जिसका सिलसिला दिन भर चलता रहा। जिसमे मुख्य रूप से फरहान रज़ा खान,नोमान रज़ा खान, रिज़वान अंसारी, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रहबर अंसारी, मोहसिन पठान, वासिफ यार खान, निज़ाम कुरैशी, निज़ाम अज़हरी आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ