हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़िए कि रास्ते में हुई मौत



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शेरगढ़ _ सावन के महीने में हर तरफ हर हर बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के भक्तगण गंगाजल लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे नेशनल हाईवे धनेटा पर कांवरिया के जत्थे में एक कांवडिया के पेट में दर्द था उसे बरेली अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जब इसकी सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया, जानकारी के अनुसार शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कस्बा पुर निवासी अशोक कुमार का एकलौता 14 वर्षीय पुत्र धीरज उम्र 18 वर्ष 20 जुलाई को कांवडियों के जत्थे के साथ हरिद्वार कावड़ लेने गया था वहां से लौटते समय फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे धनेटा फाटक पर धीरज के पेट में दर्द उठा जिससे वह बेचैन हो गया और सूचना पर बुलाई गई एंबुलेंस से बरेली जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।               

ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि हमारे गांव से 20 जुलाई को महंत सुरेश के नेतृत्व में 25 कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार रवाना हुआ था, हरिद्वार से जल लेकर लौटते वक्त मीरगंज क्षेत्र धनेटा फाटक के पास अशोक कुमार का एकलौता पुत्र धीरज के पेट में अचानक दर्द होने लगा उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया, शव को घर लाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।            




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ