मेहंदी लगाने पर प्रीएनसी की छात्रा को स्कूल में दी गई सजा, बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ सेंट फ्रांसिस स्कूल में सिख समुदाय छात्रों को धार्मिक चिन्ह पहनने से रोकने का मामला अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि अब सिविल लाइंस के मिशन रीज स्कूल ने प्रीएनसी की छात्रा को मेहंदी लगाने पर कठोर दंड दे डाला, आरोप है कि साढ़े तीन वर्ष की छात्रा को स्कूल में हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा सुनाई गई इससे उसकी तबीयत खराब हो गई, सिविल लाइंस निवासी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी साढ़े तीन वर्ष की है सोमवार को हरियाली तीज के अवसर पर बेटी के भी हल्की मेहंदी लगाई गई थी मंगलवार को जब बेटी स्कूल गई तब उसकी बुरी तरह से फटकार लगाई गई स्कूल में उसे हाथ ऊपर कर खड़े करने की सजा दी गई काफी देर हाथों खड़े करने के कारण उसके दर्द होने लगा घर लौट कर बेटी आई तब उसकी तबीयत खराब हो गई बेटी ने रो-रोकर पूरी बात बताई यह भी बताया कि उसके साथ दो और बच्चों को भी सजा दी गई रोहिलखंड अभिभावक सेवा समिति ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है अध्यक्ष विशाल मल्होत्रा ने कहा कि स्कूल प्रबंधक की इस हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कल स्कूल में जाकर प्रबंधक से वार्ता की जाएगी।

जानकारी के अनुसार बच्ची के रिश्तेदार हैं कैंट विधायक _ पीड़ित छात्रा के पिता आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में बुधवार को स्कूल में जाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल आयुष के मौसा हैं आयुष ने उनको भी घटना की जानकारी दी है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ