नकली डीजल बिक्रेता के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर भेजा जेल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _  मुखबिर की सूचना पर शीशगढ़ पुलिस ने गांव गिरधरपुर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने  शीशगढ़ निवासी देवेश कुमार के गोदाम में छापा मार कर पकड़े गये 500 लीटर नकली डीजल के मामले में मीरगंज एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा के आदेश पर पूर्ती निरीक्षक सुनील भटनागर की तहरीर पर शीशगढ़ थाने में 3/7 की धारा में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को  डीजल बिक्रेता देवेश कुमार को जेल भेज दिया।

बता दें कि मंगलवार को सूचना पर शीशगढ़ इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव गिरधरपुर पेट्रोल पंम्प के सामने छापा मारकर दुर्गेश कुमार के गोदाम से 500 लीटर नकली डीजल बरामद कर डीजल बिक्रेता को हिरासत लेकर खाद्य विभाग को सूचना दी थी ।जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर पहुंची पूर्ति निरीक्षक सुनील भटनागर की टीम ने तेल का सैम्पल जांच को भेजने के बाद तेल रामौतार के सुपुर्द कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी थी । जिसके बाद बुधवार को एसडीएम के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार युवक देवेश कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया।            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ