बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ दिल्ली के शाही इमाम अहमद बुखारी बुधवार की देर शाम बरेली पहुंचे उन्होंने मौलाना तौकीर रजा के साथ गुप्तगू की, शाही इमाम अहमद बुखारी पुराना शहर निवासी बड़े व्यावसायिक सैय्यद तौकीर आलम की मां के इंतकाल की खबर सुनकर बरेली पहुंचे बरेली पहुंच कर उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी,चलते चलते उन्होंने मौलाना तौकीर रजा से देश के हालात पर जल्द गुफ्तगू करने की बात कही है, इत्तेहादे मिल्लत काउंसलिंग के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया शाही इमाम ने मौलाना तौकीर रजा खां से नोमहला मस्जिद में काफी देर तक बातचीत की मुल्क में मौजूद हालात पर चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ