बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बीसलपुर रोड स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल में खेल के दौरान सिर में चोट लगने से 12 वर्षीय छात्र विशेष श्रीवास्तव निवासी राम वाटिका कॉलोनी की मौत हो गई, छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, बुधवार को छात्र का अंतिम संस्कार किया गया, इस मामले में छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल को बंद कराने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को खेल पीरियड के दौरान बच्चे स्कूल के मैदान में खेल रहे थे वहीं विशेष अपने दोस्तों के साथ बास्केटबॉल कोर्ट में करीब 5 फीट ऊंचाई पर रखा स्केटिंग बॉल पोल से खेलने लगा और नीचे गिर गया बच्चे के गिरने के साथ ही पोल भी उस पर आ गिरा, इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और आन खान में बच्चे को पीलीभीत बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, यहां अस्पताल में बच्चे की स्थिति बिगड़ते देख परिजन उच्च स्तरीय अस्पताल में उपचार के लिए दिल्ली ले गए, वहीं वहां के चिकित्सकों ने बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए बरेली ही ले जाने के लिए कह दिया, दिल्ली से लौट के आने पर दोबारा बच्चे को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों के कड़े प्रयासों के बावजूद छात्र विशेष ने मंगलवार रात करीब 12 बजे अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, विशेष की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई, राम वाटिका कॉलोनी निवासी पंकज श्रीवास्तव के पुत्र की असामयिक मृत्यु से हर कोई आहत है, माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है बुधवार को छात्र विशेष के अंतिम संस्कार में कालोनी सहित शहर भर के लोग शामिल हुए, बच्चे की मृत्यु से बेसुध रोती बिलखती मां वंदना श्रीवास्तव ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूरी तरह से बच्चे की मौत के जिम्मेदार वहां के स्कूल प्रबंधक हैं।
0 टिप्पणियाँ