खाने की थाली पर रोने वाले सिपाही का आरोप, पागल साबित करना चाहते हैं अधिकारी


यूपी के फिरोजाबाद के सिपाही मनोज कुमार को पांच दिन की छुट्टी पर भेज दिया है। मनोज कुमार ने हाल ही में मेस के खाने पर सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया पर मनोज कुमार रोते हुए खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। दूसरी तरफ सीओ लाइन हीरालाल कनौजिया इस मामले की जांच कर रहे हैं।

शुक्रवार को मनोज कुमार कुमार ने बताया कि उसे जबरदस्ती छुट्टी पर भेज जा रहा है इसके अलावा उसकी नौकरी भी खतरे में है। उसने दावा किया है कि खाने की शिकायत की वजह से उसे आगरा ले जाया गया। जहां उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित करने की कोशिश की गई। सिपाही का आरोप है कि उसके साथ बदसूलूकी की गई। मनोज कुमार ने वीडियो बनाकर प्रताड़ित की जाने की बात कही। 

26 साल के मनोज कुमार ने बताया,  "वरिष्ठ अधिकारी मुझे मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित करके इस मामले को छिपाना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मेरे साथ एक कमरे में बंद करके मारपीट की गई। मेरा फोन छीना गया और सारा डेटा डिलीट कर दिया गया। मीडिया से बात न करने की चेतावनी देते हुए अवकाश पर भेज दिया गया है जबकि मैंने छुट्टी के लिए कोई आवेदन नहीं किया था।"

इस मामले पर फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था जिसे मंजूर कर लिया गया। मेस में परोसे जाने वाले भोजन की भी जांच चल रही है। बुधवार को फिरोजाबाद पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ सालों में 15 बार अनुशासनहीनता और लापरवाही समेत विभिन्न कारणों से मनोज कुमार पर कार्रवाई हुई है।

अलीगढ़ का मनोज कुमार पुत्र भगवती प्रसाद पुलिस लाइन में कांस्टेबल है और वर्तमान में उसकी ड्यूटी कोर्ट में लगी हुई है। बुधवार को उसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह थाली में रखी दाल को दिखा रहा है। पानीनुमा दाल को लेकर गुस्सा जता रहा है। इसके अलावा रोटियों को दिखाया कि ये कच्ची रोटियां कैसे खाएं। उसने कहा कि आठ घंटे तक ड्यूटी देने के बाद ये भोजन मिलेगा तो कैसे स्वास्थ्य बेहतर हो पाएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu