रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
बरईपार (जौनपुर): तहसील क्षेत्र के बरईपार चौराहे की टूटी सड़क को लेकर छात्रों व बाजारवासियों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह स्कूली छात्रों ने बाजार वासियों के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के साथ स्थानीय नेताओं के प्रति भी आक्रोश जाहिर किया। छात्रों ने कहा अगर जल्द से जल्द सड़क नहीं बनी तो उनका प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक बरईपार- सुजानगंज रोड, बरईपार मुख्य चौराहा को नहीं बन जाता तब तक हम भी बाजार वालों के साथ प्रतिदिन प्रदर्शन करेंगे। सड़क को लेकर प्रदर्शन कर रहे बाजार वासियों ने बताया कि बरईपार चौराहा, बरईपार- मछलीशहर मार्ग, बरईपार -सुजानगंज मार्ग पर सड़क पर दो दो फिट के गड्ढे हो गए हैं। जिनमें बाइक सवार सहित साइकिल सवार भी गिर पड़ते है। वही सड़क नीची होने व नाली नही होने के कारण थोड़ी सी बरसात में लबालब पानी भर जाता है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा सड़क पर हर समय पानी होने से बाजार का रोजगार चौपट हो चुका है। बड़ी गाड़ियों के आने जाने से पानी दुकानों के अंदर भी चला जाता है। जिससे बड़े वाहनों से हमेशा कहासुनी होती रहती है और बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्रदर्शन के दौरान धर्मेंद्र कुमार पाठक, सुरेंद्र कुमार, बीडीसी दिनेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार जयसवाल, बिंदु जायसवाल, ओम प्रकाश यादव, सोनू जायसवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ