फतेहगंज पश्चिमी औंध निवासी टेंपो चालक को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  औंध गांव के रहने वाले ऑटो  चालक राजीव उम्र 25 वर्ष को  दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए, उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव औंध निवासी राजीव देर शाम अपने भाई को दवाई दिलाने बरेली आया था वहां से दवाई लेकर वापस लौटते समय बरेली इज्जतनगर आईवीआरआई  पुल के पास चार पांच अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया, किराए एवं किसी बात को लेकर कहासुनी में आरोपियों ने लाठी-डंडे और बेल्ट से उन पर हमला कर दिया उनके सिर से लेकर पैर तक कई जगह गंभीर चोटें आई हैं इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल टेंपो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पीड़ित ने इज्जत नगर थाने में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ