ट्रक की टक्कर से कार खाई में गिरने से दो लोगों की हुई मौत


बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ दिल्ली जा रही कार को रात में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बेकाबू हुई कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई, हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए, पुलिस ने घायलों को बरेली अस्पताल भिजवाया, रास्ते में दो लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लखीमपुर खीरी के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा निवासी आमिर अली, सलीम पुत्र सफीउल्ला निवासी मोहल्ला सरैया, सलीम पुत्र शमशेर, वकीलुद्दीन एवं गुरुप्रीत सिंह निवासी मोहम्मदी, कार से दिल्ली जा रहे थे, कार आमिर चला रहे थे,  रात करीब 10 बजे कार जैसे ही मीरगंज हाईवे स्थित ओवरब्रिज से उतरी तो पीछे से आ रहे ट्रक ने कार ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर से बेकाबू कार हाईवे और तालाब के बीच स्थित 30 फीट गहरी खाई में गिर गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, रास्ते में आमिर अली उम्र 28 वर्ष, सलीम उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई, घायलों को बरेली अस्पताल में भर्ती कराया है, मृतक आमिर के भाई तौहीद अली की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,                             


मीरगंज _ खाई में गिरकर  कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, मोहम्मदी लखीमपुर निवासी आमिर अली और गुरुप्रीत सिंह साथियों के साथ कार को अपने नाम ट्रांसफर कराने के लिए  शुक्रवार की शाम 5 बजे मोहम्मदी से दिल्ली को रवाना हुए सलीम पुत्र सफीउद्दीन आगे और सलीम पुत्र शमशेर, गुरूप्रीत सिंह व वकीलुद्दीन पीछे की सीट पर बैठे थे, कार जैसे ही मीरगंज में हाइवे स्थित ओवरब्रिज से उतरी तो पीछे से आए ट्रक नहीं उसमें साइड मार दी, घायल गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार के गेट का हैंडल उनके हाथ आ गया गेट खोलकर वे कार से निकले, उन्होंने मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया उन्होंने कार में फंसे साथियों को निकाला पास के एक ढाबे पर जाकर वहां बैठे लोगों से मदद करने की गुहार की, बहुत मिन्नतें करने के बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया, वो काफी देर खाई किनारे पानी में घायल साथियों के पास बैठे रहे, 1 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, उन्होंने बताया कि मृतक आमिर अविवाहित है, और मृतक सलीम के तीन बच्चे हैं, मीरगंज थाना प्रभारी एसओ सतीश कुमार ने बताया पुलिस मौके पर पहुंची तो कार थाई में उलटी पड़ी थी घायल कार में फंसे थे, पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर बरेली इलाज के लिए भेज दिया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ