Amazon सहेली के जरिए गांव वाले बेच सकेंगे अपने प्रोडक्ट, 600 ग्रामिण समूहों को मिलेगा बड़ा बाजार

 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्रामीण समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बड़ा बाजार मुहैया कराने के निर्देशों के चलते उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने ई-कामर्स प्लेटफार्म अमेजन की पहल “अमेजन सहेली प्रोग्राम” से जोड़ना शुरू कर दिया है। 26 जिलों की 600 महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद अब अमेजन के इस प्रोग्राम के तहत बाजार में नजर आएंगे। 

महिला सशक्तीकरण के लिए अमेजन सहेली प्रोग्राम शुरू किया है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। यह ऐसा प्रोग्राम है जहां से जुड़कर महिलाएं अपना कारोबार सुगमता के साथ कर सकती हैं। अमेजन सहेली प्रोग्राम के तहत समूह सखियों के उत्पाद विश्व बाजार में बिक सकेंगे। 
 
हाल ही में समूहों के उत्पादों को बेचने के लिए उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने फ्लिपकार्ट और एचसीएल फाउंडेशन के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में संयुक्त कार्यक्रम लांच किया था। 

आजीविका मिशन से मिली जानकारी के मुताबिक अमेजन सहेली प्रोग्राम से विक्रेता के रूप में अभी 26 जिलों की 600 से अधिक समूहों को जोड़ा गया है। इनमें से 12 जिलों के समूहों की महिलाओं को आर्डर मिलने लगे हैं। मिशन से जुड़े जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अमेजन सहेली प्रोग्राम से कम से कम एक सीएफएल का पंजीकरण कराते हुए जिले की समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बिक्री के लिए पंजीकृत कराएं।

गौरतलब हो की प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ी सौगात दी है। लखनऊ समेत यूपी के 14 शहरों में इसका लाभ मिलेगा। रक्षाबंधन पर महिलाओं को नगर विकास के परिवहन निदेशालय ने सिटी बसों से नि:शुल्क सफर करने की सौगात दी है। सीएनजी और ई बसों में दो दिनों तक महिलाएं फ्री में सफर सकेंगी। इस संबंध में लखनऊ समेत यूपी के 14 शहरों में महिलाओं को नि:शुल्क सफर कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ