रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
जौनपुर: जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बीजेपी के बड़े नेता बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए नहीं थक रहे हैं वही एक तस्वीर आज जौनपुर जिले से आज देखी गई जहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे वहीं दो बड़े बीजेपी के नेता आपस में गाली गलौज और दो-दो हाथ करते हुए साफ दिखाई दे रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है तेजी से वायरल हैं।डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के बाद जिले के किसान मोर्चा के जिला मंत्री डी.के.सिंह व भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए।जिसके बाद दोनो नेताओं में खूब हाथापाई भी हुई।पुलिस बीच बचाव करके किसी तरह मामला शांत कराया।जिला मंत्री डीके सिंह का कहना है कि बिना वजह के विजय सिंह विद्यार्थी ने मुझे सब के सामने बेइज्जत किया।जिसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही के साथ साथ पार्टी के उच्चाधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाऊंगा।मामला चाहे जो हो ऐसे मे साफ प्रतीत होता है कि दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता कितने अनुशासित हैं?
0 टिप्पणियाँ