बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ शनिवार देर रात जारी हुआ ट्रांसफर आदेश, बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटा दिया गया, उनकी जगह 2009 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज उनकी जगह डीजीपी मुख्यालय में एसपी स्थापना बनाए गए हैं, वहीं शनिवार की देर रात पीलीभीत संग 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।
बरेली सांसद, मंत्री, और विधायकों की नाराजगी के बाद बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को शासन ने हटा दिया है, शनिवार देर रात जारी ट्रांसफर आदेश में बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को पुलिस अधीक्षक स्थापना लखनऊ बनाया गया है, उनकी जगह पर पुलिस अधीक्षक स्थापना रहे 2009 बैच के आईपीएस अफसर अखिलेश चौरसिया को बरेली का नया एसपी बनाया गया है, बरेली के नए एसएसपी बनाए गए अखिलेश चौरसिया इससे पूर्व बरेली में एसपी देहात रह चुके हैं, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की बरेली में सीनियर ऑफिसर से भी नहीं बन रही थी, इसके अलावा जिले में काफी अस्थितरता का माहौल था, उन्होंने दो माह में ही दर्जन भर से ज्यादा दरोगा, इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।
गोकशी रोकने, जिले को समझाने में चुके एसएसपी _ बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज बरेली को समझाने और गोकशी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह फेल हो गए, यही वजह रही कि बरेली में गोकशी के मामलों को लेकर शनिवार को लखनऊ में समीक्षा की गई, इसके बाद डीजीपी ने पूरे प्रदेश देश भर में गोकशी के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की कार्यप्रणाली को लेकर पिछले एक माह से लगातार सवाल उठ रहे थे, भाजपा सांसद संतोष कुमार गंगवार, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार समेत सभी विधायकों ने सीनियरअफसरों और मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की उन्होंने कहा एसएसपी भाजपा नेताओं, आरएसएस प्रचारक पर मुकदमे दर्ज कर रहे हैं, दिवंगत भाजपा के पूर्व विधायक केसर सिंह के बेटे विशाल गंगवार को भी ऐसे मामले में एसएसपी के इशारे पर पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिस मुकदमे में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं था, सभी मामले एसएससी के बरेली से हटने की वजह बने, खासकर एडीजी, आईजी, वरिष्ठ अधिकारी जिले के जनप्रतिनिधि और न्यायपालिका से ही उनका तालमेल ठीक नहीं था, इसकी वजह से बरेली पुलिस की छवि धूमिल हुई।
बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज 82 दिन ही बरेली की पारी के पाये _ बरेली जिले में छोटी पारी खेलकर साइड पोस्टिंग के लिए मशहूर एसएसपी सत्यार्थ पंकज बरेली में भी तीन महा पूरे नहीं कर पाये, 82 दिन में ही जिले से उनका ट्रांसफर कर शायद पोस्टिंग दे दी गई।
0 टिप्पणियाँ