बरेली के सर्राफा कारोबारी का ट्रेन से 65 लाख का सोना चोरी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ तिनसुकिया अमृतसर (15933) एक्सप्रेस में बरेली के सर्राफा कारोबारी विवेक कुमार रस्तोगी का एक किलो 400 ग्राम सोना चोरी हो गया, जब ट्रेन लखनऊ चारबाग से रवाना हुई तभी कोई बैग लेकर उतर गया, बैग में 65 लाख रुपए के गहने और 17 हजार रुपए थे बैग को पूरी ट्रेन में तलाश किया गया, मगर बैग नहीं मिला तो 139 पर सूचना दी गई, शाहजहांपुर में जीआरपी पुलिस पहुंची, विवेक कुमार रस्तोगी ने बरेली जीआरपी पुलिस को तहरीर दी है।                  
किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सौदागरान निवासी विवेक रस्तोगी ने जीआरपी और आरपीएफ को बताया, वह आभूषण बनाकर थोक का कारोबार करते हैं,  उनके आभूषणों की मांग अधिकतर वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर, कानपुर, दिल्ली में होती है, बाहर के व्यापारी को ऑनलाइन डिजाइन दिखाकर आभूषण बनवा कर पहुंचा देते हैं, जब सप्लाई देने जाते हैं, तो कुछ नए डिजाइन के आभूषण भी साथ रखते हैं, जिससे यदि किसी को पसंद आ जाए तो उस डिजाइन के आभूषण बनवा सकें, 27 सितंबर को वाराणसी आभूषण पहुंचाने थे, वहां बुधवार को व्यापारियों को आभूषण दिए, उनके पास करीब (1400 ग्राम) एक किलो चार सौ ग्राम सोने के आभूषण पास बच गए थे, जो बैग में रखे थे, वह ट्रेन (15933) तिनसुखिया-अमृतसर एक्सप्रेस से वाराणसी से बरेली को चले, कोच बी-1 की सीट नंबर 29 रिजर्व थी, लखनऊ जंक्शन से ट्रेन चली, तभी वह लघुशंका को शौचालय में चले गए, कुछ देर बाद आए तो बैग गायब था।

घटना की विवेचना करें कि लखनऊ की जीआरपी _ बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया सर्राफा कारोबारी के साथ घटना लखनऊ चारबाग में हुई है, व्यापारी की तहरीर पर शून्य पर रिपोर्ट दर्ज लखनऊ चारबाग जीआरपी को भेजी गई है, चोरी बैग में 1 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण बताए जा रहे हैं, विवेचना लखनऊ जीआरपी करेगी।              
आशंका पीछे लगा था कोई _ जब बैग नहीं मिला तो विवेक रस्तोगी ने बरेली के कई व्यापारियों को सूचना दी, बाद में विवेक रस्तोगी कई व्यापारियों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे, उन्होंने बताया कि बैग में 1 किलो 400 ग्राम सोना और 17 हजार रुपये अलग से थे, संभवतः इसी को बैग में सोना होने की जानकारी दी जो पीछे लगा था।                            




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ