शीशगढ़ में कैंसर पीड़ित व्यक्ति की हुई मौत



बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ कस्बे के मोहल्ला कंचन कुआं निबासी हिफजुर्रहमान 40 वर्ष पुत्र हबीबुलरहमान की कैंसर की गम्भीर बीमारी से मौत हो गई।जिससे घर मे कोहराम मच गया। कैंसर की इस गम्भीर बीमारी से हुई मौत के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है।

मृतक की पत्नी परवीन ने बताया कि 6 माह पहले पति हिफजुर्रहमान के मसाने में दिक्कत होने पर दिल्ली के अस्पताल में इलाज कराने के बाद चेकअप कराने पर डॉक्टर ने जांच में मसाने में कैंसर की बीमारी की पुष्टि की थी। जिसका दिल्ली के ही सफदर जंग अस्पताल में ऑपरेशन करवा दिया था। 3 माह के बाद कैंसर ने रीढ़ की हड्डी को जकड़ लिया।  तभी से दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 15 दिन पहले डॉक्टर ने मात्र 4 सप्ताह की जिंदगी बताकर घर को भेज दिया। लेकिन हिफजुर्रहमान की मात्र 2 सप्ताह में ही मौत हो गई। कस्बे में कैंसर की खतरनाक बीमारी से एक के बाद एक कर मौत होने का सिलसिला जारी होने से पिछले कई वर्षों में दर्जनों मौतें हो जाने से कस्बा वासियों में रोष के साथ दहशत व्याप्त है। कस्वे में कैंसर की बीमारी से दर्जनों की तादात में लोग अभी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। लोगों ने बिभाग से नलों के पानी की जांच कराने की मांग की है।                                     




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ