बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ बरेली जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में अगर सफाई नहीं होगी तो किसी बीमारी का उपचार कैसे संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को अच्छा इलाज किया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विकासखंड मीरगंज के ग्राम हुरहुरी में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगवां, ग्राम पंचायत सचिवालय (पंचायत घर), हुरहुरी स्थित गुलड़िया सघन सहकारी समिति, खेल का मैदान, प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम हुरहुरी में डेंगू के प्रकोप के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में साफ-सफाई, फागिंग तथा मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को जागरूक करना होगा कि यदि किसी को बुखार की समस्या होती है तो वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर चिकित्सक से परामर्श लें और उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए और अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि घरों के आस-पास पूर्णतः सफाई अवश्य रखें और कचरे को अपने घर से दूर फेंके.।
0 टिप्पणियाँ