मीरगंज में नामकरण संस्कार कार्यक्रम के दौरान मकान की छत गिरने से नवजात बच्ची की हुई मौत, घर में मचा कोहराम, दस लोग घायल



बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ गुरुवार को नामकरण संस्कार कार्यक्रम के दौरान देर रात कमरे की सीमेंट की चादर की छत गिर गई, इस कारण नवजात बच्ची की मौत हो गई जबकि 10 मेहमान घायल हो गए, इनमें तीन की हालत गंभीर है, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है मीरगंज के मोहल्ला मालीपुरा निवासी अरविंद की नवजात पुत्री का गुरुवार को नामकरण संस्कार हुआ शाम को दावत के कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हो गया।           
   


जानकारी के मुताबिक मीरगंज कस्बे के मोहल्ला मालीपुरा निवासी अरविंद की नवजात पुत्री का गुरुवार को नामकरण संस्कार  हुआ, उसका नाम किरन रखा गया, शाम को दावत का कार्यक्रम चल रहा था नामकरण में रिश्तेदार भी आए हुए थे रात में मेहमान और परिजन छत पर बैठे थे देर रात करीब 9 बजे मेहमान के कमरे की छत पर जाकर बैठ गए, कमरे में लिंटर नहीं था उसके ऊपर सीमेंट की चादरें पड़ी थी,  ज्यादा लोगों की चढ़ने से सीमेंट की चादर की छूट गई, छत पर बैठी महिलाएं बच्चे टूटी चादरों व ईंटों के साथ नीचे जा गिरे, छत गिरने से समारोह में हाहाकार मच गया बाहर बैठे लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला घटना में रूबी, आशा निवासी चंद्रपुरा, और शांति,धर्मवीर,  गंभीर रूप से घायल रामदेवी उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी रुद्रपुर, और दामिनी, वंशू, हंसवती, किरन सहित 10 लोग घायल हो गए।



परिजन घायलों को उठाकर सरकारी सीएचसी अस्पताल ले गए, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार ने नवजात बच्ची किरन को मृत घोषित कर दिया, इससे खुशाल माहौल गम में बदल गया, वहीं गंभीर रूप से चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ