कुरतरा गांव में शमशान भूमि की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत समाधान दिवस में करने के बाद अवैध निर्माण ढहाया



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कुरतरा गांव में शमशान भूमि की जमीन पर किए गए अबैध  निर्माण को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया, अवैध कब्जे की शिकायत पिछले शनिवार को ग्रामीणों ने थाना दिवस में की  थी, शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना दिवस में किसान यूनियन के (भाकियू नेता) राकेश कुमार की अगुवाई में कुरतरा गांव के रहने वाले एक दर्जन ग्रामीणों ने शमशान भूमि और रोड के किनारे खाद के गड्ढो पर किये गए अवैध निर्माण की शिकायत की थी, समाधान दिवस अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को कानूनगो हरद्वारी लाल गंगवार, लेखपाल जगदीश गंगवार, प्रतिमा आर्य, और दरोगा मुन्नू सिंह, शिव कुमार मिश्रा मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे, पिछले कई सालों से रोड के किनारे अतिक्रमण कर रखें गए लोहे और  टीन के खोके और शौचालय के टैंक को जेसीबी से ढहा दिया, इसके साथ ही गोवर खाद के गड्डे में जिन लोगों ने मकान बनाए हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।                     






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ