बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ चुरई दलपतपुर गांव में बुधवार को कच्चे मकान की छत गिरने से दो किशोर घायल हो गए, हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों किशोरों को बाहर निकाला, उन्हें मामूली चोटें आई हैं, मलबे में दबने से घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर में रामबाबू पुत्र ओम प्रकाश के मकान में कच्ची छत है छत में लकड़ी के बल्ले लगे हैं, बुधवार को करीब 4 बजे के समय अचानक से मकान की छत गिर गई, घर में चारपाई पर लेटा लक्की मलबे में दब गया, और पप्पू को भी मामूली चोटें आई हैं शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, ग्रामीणों ने मलवा हटाकर लकी को बाहर निकाला, परिजनों ने घायल का उपचार कराया, छत गिरने से घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया, गांव के रहने वाले गजेंद्र सिंह ने बताया राम बाबू और पप्पू सगे भाई हैं, दोनों के परिवार एक ही घर में रहते हैं, छत गिरने से काफी नुकसान हुआ है, दोनों परिवार गरीब हैं, प्रधान अपर्णा ने छत गिरने की सूचना लेखपाल को दी है।
0 टिप्पणियाँ