कस्बा मीरगंज नगर पंचायत में अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ, कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली निकाली



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज_ अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ शनिवार को मीरगंज चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी व अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने  किया, कर्मचारियों ने नगर पंचायत में स्वच्छता रैली निकाली, रैली में शामिल कर्मचारी स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ, हम सब का एक ही नारा स्वच्छ हो मीरगंज व देश हमारा के नारे लगा रहे थे रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर सिरौली चौराहा, डाकखाना चौराहा, होते हुए विभिन्न मेंबड़ों से होकर नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई, (ईओ) अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने स्वच्छता पखवाड़े में अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की, रैली में सभासद सत्यवीर गंगवार, बृजेश शर्मा, बाबू अली, ठेकेदार अंजुम वारसी, राजीव गिरी, राजेश कुमार, तस्लीम अहमद, जितेंद्र सिंह, रामस्वरूप आदि शामिल हुए।                       





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ