दिनभर कटौती के बाद रात में बिजली नही मिलने से बढ़ेगी उपभोक्ताओं की मुश्किल
रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर। उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ ने एक विभागीय आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि अब नगर में रात दस बजे के बाद यदि कही कोई बिजली का फाल्ट आता है वह नही बनेगा। क्योंकि आईटीआई होल्डर लाइन मैन की कमी है और बिना उनके प्राइवेट लाइनमैन को शटडाउन नही मिलेगा।
बारिश के मौसम मे विद्युत फाल्ट को लेकर कर्मचारी और नागरिक परेशान रहते हैं। दिनभर कटौती की वजह से चार से छः घंटे बिजली की आपूर्ति नही हो पाती है। किसी तरह से रात में बिजली चलती हैं। नई व्यवस्था के तहत रात में दस बजे तक कोई फाल्ट आता है तो उसे बनाने के लिए शटडाउन नही दिया जाएगा क्योंकि रात में कार्य करने के लिए कोई आईटीआई होल्डर लाइन मैन नही है। उपकेंद्र पर कुल तीन आईटीआई होल्डर लाइन मैन है। मगर रात में किसी की ड्यूटी नही लगाई गई है। ऐसे में बिना सरकारी लाइनमैन के शटडाउन नही मिल पायेगा। कर्मचारियों के अनुसार टाउन फीडर पर मात्र एक सरकारी लाइन मैन रमाकांत के अलावा दो प्राइवेट लाइनमैन है।जो रात में ड्यूटी नही करते। जिसकी वजह से शटडाउन नही दिया जाता। इस बाबत एसडीओ एस के सिंह ने बताया कि विभाग से लिखित आदेश आया हुआ है कि आईटीआई होल्डर लाईन मैन के द्वारा लिखित मांग करने पर ही शटडाउन दिया जाएगा, किसी अन्य संविदा कर्मी को शट डाउन नही दिया जाएगा।
नही उठता विद्युत अधिकारियों का फोन
कस्बा निवासी रमेश, आशीष मौर्य, गुड्डू, राजकुमार पटवा और ग्रामीण फीडर के उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के लाइन मैन के अलावा विद्युत अधिकारी चाहे जेई, एसडीओ, एक्सईएन कोई हो किसी का सीयूजी फोन नही उठता। ताजा उदाहरण गुरुवार को जमालपुर फीडर की आपूर्ति बंद होने पर देखने को मिला जब एस डी ओ और जेई से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास ग्रामीणों ने किया किंतु फोन नही उठा।अंत में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत अधिकारियो से संपर्क कर आपूर्ति बहाल कराई।
0 टिप्पणियाँ