राष्ट्रीय एकता विराट कुस्ती दंगल पहले दिन हुए 4 मुकाबले



बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली शीशगढ़_ कस्बे में चल रहे रामलीला मेले में दंगल उदघाटन के मौके पर कुल चार मुकाबले हुए। दंगल में दो पहलवानो ने बाजी मारी तो वहीं तीसरी कुस्ती की भिड़ंत में एक पहलवान मैदान छोड़ भागा! चौथी कुस्ती बराबरी पर छूटी। कुस्ती से पूर्व दंगल का उदघाटन थाना प्रभारी राम अवतार सिंह ने फीता काटकर किया।




पहली कुस्ती राजू सहारनपुर और छोटा सुल्तान नेपाल के बीच हुए 12मिनट के मुकाबले में राजू ने धोबी पाट मार कर कुस्ती जीती। दूसरी कुस्ती फाजिल गनी जम्मू कश्मीर और अशोक चंडीगढ़ के बीच हुए 10 मिनट के मुकाबले में फाजिल गनी जीता। तीसरे दिलचस्प मुकाबले में शास्त्री पहलबान हरिद्वार और तूफ़ान पहलवान झाँसी के बीच हुए 5 मिनट के मुकाबले में तूफ़ान पहलवान अखाडा छोड़ भागा। चौथा मुकाबला राहुल पाण्डेय बनारस और फाजिल गनी जम्मू कश्मीर के बीच 12 मिनट का मुकाबला बराबरी पर छूटा। दर्शकों की मांग पर मैदान छोड़ने वाले पहलबान तूफ़ान से कल दुबारा शास्त्री पहलबान से मुकाबला आर पार का होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ