बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शीशगढ़ _मंगलवार शाम लगभग 4 बजे दोस्तों के साथ वहगुल नदी में नहाते हुए डूबे किशोर का 24 घण्टे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। बुधवार सुवह से ही एन डी आर एफ व गोताखोर नदी में किशोर को तलाश रहे हैं। मौके पर एसडीएम बहेड़ी व थाना शीशगढ़ पुलिस कैम्प किए हुए है।
जानकारी के अनुसार गाँव मदनापुर निवासी 14 वर्षीय किशोर साहिल पुत्र चिम्मन खान मंगलवार शाम 4 बजे गाँव के ही अपने दोस्त सलमान व समी के साथ गाँव के पास बहने वाली वहगुल नदी में नहाने गया था। नदी में नहाते हुए किशोर गहरे पानी में पहुंच कर डूब गया। साथ गए दोस्तों ने घर पहुंच कर सूचना किशोर के परिजनों व अन्य ग्रामीणो को दी। सूचना के बाद ग्रामीणो के साथ किशोर के परिजन भी नदी पर पहुँचे। गाँव के कुछ तैराक लड़को ने कई घण्टे नदी में किशोर को तलाश किया मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा! थक हार कर ग्रामीणो ने सूचना एसडीएम बहेड़ी व पुलिस को दी! बुधवार सुवह 10 वजे एसडीएम बहेड़ी एन डी आर एफ और गोताखोरों की टीम लेकर नदी पर पहुँचे। तुरन्त एन डी आर एफ की टीम ने बोट से और गोता खोरों ने गोता लगाकर किशोर को तलाश करना शुरू कर दिया। तमाम कोशिश के बाद बुधवार शाम पांच बजे तक किशोर का कोई सुराग नहीं लगा। आपरेशन तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नदी में डूबा किशोर तीन भाइयो में सबसे छोटा है! उसकी माँ की कई साल पहले मौत हो चुकी है! परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ