स्मैक तस्कर के बेटे ने पुलिस पर लगाया दो लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ स्मैक तस्कर की बेटे ने पुलिस पर लगाया दो लाख रुपये वसूली का आरोप,  सिपाहियों पर जेल भेजने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाने वाला आसिफ कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर रफीक उर्फ मलिक और हफीजन का बेटा है, रफीक पर 8 आठ मुकदमे और  और हफीजन पर 2  दो मुकदमे दर्ज हैं।

फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी वार्ड 13 में रहने वाले आसिफ ने थाने के चार सिपाहियों पर एनडीपीएस में जेल भेजने और दो लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है, आसिफ का कहना था कि उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, फिर भी थाने के 4 सिपाही उसे रास्ते में रोक कर तलाशी लेने के नाम पर परेशान करते हैं, इस संबंध में उसने एडीजी राजकुमार के कार्यालय में शिकायत की तो मामले की तो जांच मीरगंज सीओ कराई गई, एडीजी राजकुमार के पीआरओ गीतेश कपिल ने बताया कि आसिफ के मां-बाप दोनों ही स्मैक तस्करी में लिप्त है, दोनों के खिलाफ मामले भी दर्ज हैं, उसके बताए वीडियो की भी जांच कराई गई, लेकिन उसमें कुछ भी निकल कर नहीं आया है, उसकी मां हफीजन पिछले साल स्मैक तस्करी के मामले में थाना बारादरी में वांछित हुई थी, और उसके दो साथी गिरफ्तार हुए थे उनकी निशानदेही पर 40 लाख की नगदी और डेढ़ किलो स्मैक बरामद हुई थी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ