मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
गौरवतलव यह है कि रुपये लेनदेन के मामले में मेधावी छात्रा और उसके माता पिता को छेड़छाड़ के फर्जी मुकद्दमें फंसाकर बदमाश एसओ ने सूदखोर को खुश करते हुए रुपये दिलाने का ठेका लेकर मेधावी छात्रा (लड़की को छेड़ खानी) की धारा 354 मुलजिम बना दिया हैं।
यूपी के प्रयागराज जोन के एडीजी ने लोगों की सहूलियत के लिए जनसुनवाई कैंप लगाते हैं. जिसमें उनके जोन के लोग आकर किसी भी मामले में मदद से सकते हैं, अपनी परेशानी की वजह उन्हें बता सकते हैं. इसी क्रम मे बुधवार को महोबा निवासी एक व्यक्ति भी वहां पहुंचा. उसकी शिकायत पर एडीजी भड़क गए और उन्होंने तत्काल ही महोबा एसपी को निर्देश दिया कि वह एसएचओ को तत्काल निलंबित करें. दरअसल, महोबा जिले में यूपी बोर्ड की मेधावी छात्रा पर एसएचओ ने छेड़खानी की धारा लगाकर एफआईआर दर्ज किया है. रिपोर्ट में छात्रा की मां और उसके पिता भी आरोपी हैं. इसी मामले के चलते अब एडीजी ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश अपने दफ्तर में लोगों की फरियादें सुन रहे थे. इस दौरान श्रीनगर थाने के ननौरा गांव के रहने वाले राकेश पटेरिया अपनी फरियाद लेकर आए. उनकी शिकायत थी कि, कुछ लोगों ने उनके सहित उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ धारा 354, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कराया है, जो फर्जी है. उनकी बेटी यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले में तीसरे नंबर पर आई थी लेकिन उसके खिलाफ भी केस दर्ज करा दिया है. आरोप लगाने वाले लोगों की किसी और से दुश्मनी है लेकिन उन्होंने इनके परिवार के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया है.
एडीजी ने एसपी को लगाया फोन
पूरा मामला सुनने के बाद एडीजी ने महोबा के एसपी को फोन लगाया और पूरे मामले की जानकारी दी. एडीजी ने कहा कि मैंने पूरा कंटेंट देखा है और यह साफ लग रहा है कि एफआईआर फर्जी है. इस दौरान उन्होंने एसपी और एसओ दोनों को एक साथ फोन लाइन पर लिया. एसओ से एडीजी ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मामला लेन-देन का है. एसओ ने आगे बताया कि राकेश पटेरिया पर आरोप है कि वसूली के दौरान उन्होंने मुकदमा लिखवाने वाले के साथ छेड़खानी की।
एडीजी ने लगाई एसओ की क्लास
ये सुनकर एडीजी काफी गुस्सा हो गए. इन्होनें एसओ को फटकार लगाते हुए कहा कि एफआईआर में तो पटेरिया, उनकी पत्नी और बेटी का नाम भी शामिल है. उन्होंने एसओ से सवाल किया कि पटेरिया की लड़की मेधावी छात्रा है. आपने उसको मुलजिम बना दिया. लड़की करेगी 354 (छेड़खानी). उन्होंने एसओ को एसपी के सामने रिपोर्ट के साथ पेश होने का आदेश दिया. इस दौरान एसपी को निर्देश देते हुए एडीजी ने एसओ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. एडीजी ने कहा कि ये (एसओ) बदमाश हैं. इन्होंने रुपये-पैसे दिलाने का ठेका लिया हुआ. इसको बुलाइए और सस्पेंड कीजिए. इन लोगों ने पुलिस का मजाक बना दिया है।
0 टिप्पणियाँ