बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ मीरगंज एसडीएम और सीओ की निगरानी के बावजूद फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू डॉन की सारी संपत्तियां सील करने पर खेल कर दिया। कई संपत्तियों पर बैनर लगा दिया लेकिन सील किए बिना छोड़ दी। यही नहीं, सील की गई उसकी बिल्डिंग में भाजपा नेता का शोरूम था जिसकी सील तोड़ कर सारा सामान रात में निकाल दिया।
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस का यह खेल कस्बे में चर्चा में आया और अधिकारियों के सामने पहुंचा तो मीरगंज सीओ राजकुमार मिश्र ने मंगलवार को सील किए बिना छोड़ी गई कल्लू डॉन की संपत्ति को बुधवार को शाही पुलिस बुलाकर सील कराया।
दरअसल डीएम के आदेश पर मंगलवार को सीओ और एसडीएम, कल्लू डॉन और उसकी पत्नी इमरान की 34 संपत्तियां सील करने फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे थे। सीओ और एसडीएम की मौजूदगी में फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने यह काम किया, कल्लू डॉन की एक बिल्डिंग में भाजपा नेता का भी एक कपड़ों का शोरूम चल रहा था इसे भी सील कर दिया गया था। राजनीतिक दबाव पड़ा तो दिन में सील किए इस शोरूम की सील फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने रात में खोलकर भाजपा नेता का सारा सामान बाहर निकलवा दिया। इससे पहले दिन में पुलिस ने यह ड्रामा कर वाहवाही हासिल करने की कोशिश की। कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के फोन आने के बावजूद उसने भाजपा नेता का शोरूम सील कर दिया। बुधवार को फतेहगंज पुलिस का यह खेल भी खुला कि उसने कल्लू डॉन की कई संपत्तियां को सिर्फ बैनर टांग कर बगैर सील किए छोड़ दिया है। शाम को सीओ राज कुमार मिश्र दोबारा फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे और भाजपा नेता के शोरूम और कल्लू डॉन की सील किए बगैर छोड़ी गई सारी संपत्तियों को सील कराने के लिए शाही पुलिस को बुला लिया इसके बाद सारी संपत्ति सील की गई।
अभी कुछ दिनों पहले कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर कल्लू डॉन और उसकी पत्नी इमराना की मोहल्ला सराय में स्थित कोठी को पीडब्ल्यूडी ने नायाब तहसीलदार व पुलिस की मौजूदगी में सील कर दी थी लेकिन तस्कर के इशारे और पुलिस की लापरवाही के चलते स्मैक के गुर्गों ने दरवाजे की सील तोड़ कर आवाजाही शुरू कर दी, वहीं मंगलवार को मीरगंज एसडीएम शिल्पा ऐरन, सीओ राजकुमार मिश्र ने मीरगंज, शाही, फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की मौजूदगी में जब कोठी पर सीज आर्डर का बैनर लगाया तो पुलिस के कारनामों की पोल खुल गई, अफसरों की फटकार पर दोनों थानों की पुलिस ने शाम 4: बजे कोठी के दरवाजे पर नया ताला डालकर दोबारा से कोठी को सीज किया।
0 टिप्पणियाँ