छेड़छाड़ से परेशान 9वीं की छात्रा के परिजनो ने थाने पहुंचकर की शिकायत, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ छेड़छाड़ से परेशान 9 वीं की छात्रा के परिजनो ने थाने पहुचकर  की शिकायत, मामला बरेली के मीरगंज थाने का है जहां 9 वी क्लास की नाविलग छात्रा को युवक तालिब पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला ललित पुर मीरगंज स्कूल आते जाते वक्त छेड़छाड़ करता था। जब उनकी बेटी विरोध करती है तो घर से उठा ले जाने की धमकी देता है। जिससे परेशान होकर छात्रा के माता पिता ने मीरगंज थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।




छात्रा के पिता ने बताया कि युवक उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा है, कई बार उसने घर पर मोबाइल भी फेके है जिसे उन्होंने बरामद किए है, और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है, और साथ ही यह भी बताया कि आज तक मैंने बदनामी के डर से शिकायत नही की, जब आज  ज्यादा परेशान हो गया तब शिकायत दर्ज कराने थाने आया हूं। 

वही थाना मीरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश करने में जुट गई।       




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu