Video, कानपुर में पिटबुल डॉग ने गाय पर किया हमला, डॉग के मालिक ने सरिया मारकर गाय को छुड़ाया



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

कानपुर _ मिली जानकारी के अनुसार  मेरठ लखनऊ और गाजियाबाद के बाद कानपुर में भी ( पिटबुल कुत्ते ने ) पिटबुल डॉग ने खूंखार रूप अख्तियार कर लिया, रोक के बाद भी सरसैया घाट पर खुला छोड़ देने से पिटबुल डॉग ने गाय पर हमला कर दिया, लोग डंडे से उसे पीटते रहे, मगर काफी देर तक गाय का जबड़ा मुंह में उसने दबाए रखा, आखिरकार कुत्ते के मालिक ने सरिया से मारकर किसी तरह गाय को छुड़ाया, नगर निगम की टीम ने हमलावर कुत्ते के साथ ही मालिक के घर से एक और पिटबुल कुत्ते को पकड़कर जब्त कर लिया है, गुरुवार सुबह सरसैया घाट पर गाय घूम रही थी।



इसी बीच घाट के पास ही रहने वाले सुमित मिश्रा गोल्डी के (पिटबुल डॉग) पिटबुल कुत्ते ने गाय के जबड़े को दबोच लिया, गाय किसी तरह जबड़ा छुड़ाने की कोशिश करती रही, मगर कुत्ते ने नहीं छोड़ा, घाट पर पुरोहितों द्वारा श्रद्धालुओं ने डंडे से कई बार कुत्ते को पीटा मगर उसने नहीं छोड़ा, आखिरकार गंगा में पानी के बीच जब उसे ले गए और उसके मालिक ने जमकर पिटाई की उसके बाद उसने गाय को छोड़ा, इस घटना से वहां अफरातफरी मच गयी।           




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu