बैट्री चार्ज करते ई रिक्शा में उतरा करंट, चालक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गाँव जाफ़रपुर  निवासी एक व्यक्ति अपने घर में अपने ई रिक्शा की बैट्री चार्ज कर रहा था, शार्ट सर्किट से वायरिंग में आग लग गई, बायरिंग जलने पर रिक्शा मालिक /चालक ने जैसे ही आग बुझाने को ई रिक्शा को छुआ  तो उसमें फैले बिजली के करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

(गांव) ग्राम जाफ़रपुर निवासी मृतक अब्दुल साजिद उम्र 44 वर्ष पुत्र इल्यास ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, ग्राम प्रधान पति मोहम्मद ताहिर ने बताया कि कल शाम को मृतक ई रिक्शा लेकर घर पहुंचा था ,आज सुवह 5 बजे उसने ई रिक्शा की बैट्री चार्ज करने को बिजली के बोर्ड में प्लग लगाया,  तभी शार्ट सर्किट से वायरिंग जल गई, वायरिंग चेक करते समय ई रिक्शे में फैले करंट की चपेट में आने से वाहन स्वामी चालक को जोरदार करंट लग गया, परिजनों ने बिजली के बोर्ड से प्लग निकाला, उसके बाद ग्रामीणो की मदद से डाक्टर के पास ले गए, डाक्टर के पास पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी अर्थात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक  अब्दुल साजिद के पत्नी और 4 बच्चे हैं, मृतक के तीन भाई गांव में अपने परिजनों के साथ अलग रहते हैं, वाहन स्वामी चालक की मौत से घर में कोहराम मच गया।                         




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu