राधा कृष्ण मंदिर पर 100 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _कस्बे के निकट नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के पास सुबह लगभग 5 बजे पुलिस ने कस्बे के स्मैक तस्कर को 100 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ कर भेजा जेल, जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी ललित कुमार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कस्बे का एक स्मैक तस्कर स्मैक की खेप लेकर बाहर के स्मैक तस्कर को  स्मैक सप्लाई करने  जा रहा है, सूचना मिलते ‌ही चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस टीम के साथ  राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचे पुलिस को देख स्मैक तस्कर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया, उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई, पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई, पुलिस पूछताछ पर उसने अपना नाम समीर बख्स पुत्र अमीर बख्स निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी बताया, गिरफ्तार स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी मतलूब से स्मैक की खेप लेकर बाहर के स्मैक तस्कर को टोल प्लाजा  पर स्मैक सप्लाई करने जा रहा था, और बताया मतलूब बरेली के बारादरी थाने के मोहल्ला चकमहमूद निवासी राशिद अंसारी और कस्बे के एक शातिर स्मैक तस्कर का गुर्गा है, समीर बख्स स्मैक तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है, बताया जाता है कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर समीर बख्स बेहद शातिर है, गिरफ्तार स्मैक तस्कर की निशान देही पर पुलिस ने कस्बा और थाना बारादरी के दो लोगों को वांछित किया है , फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गिरफ्तार स्मैक तस्कर समीर बख्स को एनडीपीएस  एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल,             




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ